द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाई राखी

चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज। द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावा, बिक्रमगंज में विद्यालय के विद्यार्थियों ने वेस्ट मटेरियल का उपयोग करके राखी बनाई तथा इस पर्व के महत्व के साथ रक्षा सूत्र में छुपे भाई बहन के पवित्र प्रेम का संकल्प लोगों के समक्ष भी रखा। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा अलग-अलग राखी का निर्माण किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर विद्यार्थियों में नर्मदा हाउस प्रथम स्थान, सरस्वती हाउस द्वितीय स्थान तथा यमुना हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और सीनियर विद्यार्थियों में गंगा हाउस प्रथम स्थान, सरस्वती हाउस द्वितीय स्थान तथा यमुना हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस राखी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिए जिसमें रौशनी, सुप्रिया, आराध्या, नव्या, सोनाली, स्मृति, राजनंदिनी, अंशिका, साक्षी तथा रिया इत्यादि शामिल थीं। विद्यालय की व्यवस्थापिका कुमारी अर्चना सिंह ने राखी के महत्व को बताते हुए बच्चों को समझाया तथा उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर के प्रतिभा उभर कर सामने आई है।