सरस्वती नाटक कला काली क्लब खैरा गांव मे ड्रामा समारोह मंच का किया गया उद्घाटन- गायत्री देवी
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड स्थित पंचायत बनुआ खैरा में सरस्वती नाटक कला काली क्लब का उद्घाटन देव दक्षिणी जिला परिषद सदस्य श्रीमती गायत्री देवी ने फीता काटकर किया .जहां क्लब के लोगों ने श्रीमती गायत्री देवी को पुष्प का माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. श्रीमती गायत्री देवी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से भाईचारा का माहौल स्थापित होता है.
वहीं एक दूसरे को मिलने का मौका भी मिलती है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुझे उद्घाटन के लिए बुलाया है .मैं तहे दिल से लोगों को शुक्रिया अदा करते हुए क्षेत्र की विकास करने के लिए ईश्वर से कामना करती हूं. उन्होंने दशहरा महापर्व पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान कई बुद्धिजीवियों समाजसेवियों एवं राजनीतिक से जुड़े लोगों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित थे.