सरस्वती विद्या मंदिर में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन छात्राओं ने दिखाई अपनी कला प्रतिभा, विजेताओं को किया गया सम्मानित

WhatsApp Image 2025-08-04 at 7.36.33 PM

SANTOSH KUMAR.

जमालपुर (04 अगस्त 2025) —सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर, जमालपुर में आज दिनांक 04 अगस्त 2025 को राखी निर्माण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय की आचार्या लक्ष्मी कुमारी के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विद्यालय की सभी छात्राओं ने अत्यंत उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लिया।छात्राओं ने अपनी कल्पनाशक्ति और पारंपरिक मूल्यों का समावेश करते हुए सुंदर-सुंदर राखियाँ तैयार कीं। कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों द्वारा श्रेष्ठ राखियों का चयन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा नवम बहन स्वाति, अष्टम की मोनिका, सप्तम की अहाना, षष्ठ की दिव्यांशी प्रिया, पंचम की एलिजा, चर्तुथ की दीप्ति तथा तृतीय की अवनी शर्मा। द्वितीय स्थान पर नवम की बहन अनामिका, षष्ठ की पलक प्रिया, पंचम की रिया, चतुर्थ की स्नेहा राज, तृतीय की समृद्धि सिंह वहीं तृतीय स्थान पर षष्ठ की बहन शिवांगी, पंचम की ओजस्वी, चतुर्थ की अंजली एवं तृतीय की सम्भवी राय रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री छठु साह ने छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, “ऐसी गतिविधियाँ न केवल छात्राओं की कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जुड़ाव भी बढ़ाती हैं।”
विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष श्री सुधीर सिंह ने कहा, “आज की पीढ़ी को भारतीय त्योहारों के मूल भाव को समझने और आत्मसात करने का यह एक प्रभावी माध्यम है। विद्यालय इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों को सदैव प्रोत्साहित करता रहेगा।”
वहीं विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार ने कहा, “राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने इस भावना को सुंदरता से प्रस्तुत किया है।”
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।