जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी नेता विश्वजीत कुमार के निधन पर दुख के साथ सोक संवेदना व्यक्त किया
RAJIV.
मुजफ्फरपुर .भारतीय अकलियत मोर्चा की बैठक जलील हुसैन हाउस पर हुई जिसमें समता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी नेता विश्वजीत कुमार के निधन पर दुख के साथ सोक संवेदना व्यक्त किया है मुजफ्फरपुर के लोगों ने एक अच्छे इंसान को खो दिया है जिनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी सभी से मिलना जुलना और गरीबों के हित की बात करना विश्वजीत कुमार जी के जीवन का एक बहुत बड़ा अभियान था.
समता पार्टी के स्थापना कल से ही वह संघर्ष करते रहे और हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहे आज उनकी कमी महसूस होगी बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सह जदयू के वरिष्ठ नेता अली अब्बास आबदीने कहा हम लोगों ने अपने एक गार्जियन को खो दिया वह हमारे पिताजी स्वर्गीय सैयद जलील हुसैन साहब के बहुत ही करीबी और घनिष्ठ मित्रों में से थे जिन्होंने आज दुनिया को छोड़ दिया ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.