हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान – काँग्रेस
विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)-भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर गया के चौक स्थित स्थानीय राजेंद्र टावर के समक्ष कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने संविधान के प्रस्तावना को पढ़ कर अपने संविधान के प्रति गौरव बोध का अनुभव किया।इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, इंटक जिला महासचिव टिंकू गिरी, जिला कॉंग्रेस सचिव शिव कुमार चौरसिया, प्रद्युम्न दुबे, राहुल चंद्रवंशी , रूपेश चौधरी, अशोक राम, विनोद उपाध्याय, बैजू प्रसाद आदि ने कहा कि भारतीय संविधान- हमारा स्वाभिमान जो विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता, और बंधुत्व के आदर्श तथा संघीय ढांचा, मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था, विविधता में एकता को संरक्षित करने वाला दस्तावेज है।
नेताओं ने कहा कि संविधान देश के 140 करोड़ जनमानस को समानता, स्वतन्त्रता, शोषण से मुक्ति , धर्म की स्वतंत्रता, संस्कृतिक अधिकार, संवैधानिक उपचार का मुल अधिकार प्रदान करता है।आज हम कॉंग्रेसजन संविधान समिति के अध्यक्ष देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, प्रारूप समिति के अध्यक्ष डाक्टर भीमराव अम्बेडकर, प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इन विभूतियों को नमन किया।