समारोह आयोजित कर पंचायत सेवक की दी गई विदाई

चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज। बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के घुसिया खुर्द पंचायत के पंचायत सेवक राजेंद्र प्रसाद का विदाई समारोह का आयोजन पंचायत भवन घुसिया खुर्द में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया विनय प्रकाश चौधरी एवं संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला 20 सूत्री सदस्य रोहतास नवीन चंद्र शाह ने की। उपस्थित लोगों ने उन्हें प्रेमस्वरूप उपहार भी दिए।
पंचायत सेवक ने अपने उद्बोधन में शालिनता पूर्वक कार्य करने की सलाह दी। मुखिया ने इन्हें सुयोग्य पंचायत सेवक तथा दूरदर्शी पुरुष बताया। अंत में अपना कार्य भार नव पदस्थापित पंचायत सेवक राजेश साह को समर्पित किया। राजेश साह ने तन मन धन से कार्य करने का आश्वासन दिया। मौके पर ख्याति माथुर, अनूप चौधरी, चंद्रशेखर आजाद, पंचायत रोजगार सेवक सीमा कुमारी, ग्राम कचहरी सचिव कृतिका राज, कार्यपालक सहायक राजू कुमार, अरूण कुमार, वार्ड सदस्य मानती कुमारी, किसान सलाहकार कन्हैया सिंह, जयप्रकाश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।