डालसा सचिव न्यायाधीश तान्या पटेल ने अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2025-08-20 at 3.53.23 PM

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य राजकीय पुरस्कार प्राप्त उदय कुमार सिंह को डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस ऑथोरिटी (डालसा) की सेक्रेटरी न्यायाधीश तान्या पटेल ने अपने कार्यालय कक्ष में सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य को यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनके विद्यालय के बच्चों के द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज के द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य का उत्कृष्ट वाचन के लिए प्रदान गया। प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के दिन विद्यालय के वर्ग छह के छात्र अथर्व के द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी एवं देश के अग्रणी नेता रहे शिक्षाविद अबुल कलाम आजाद का पेंसिल से बनाया पेंटिंग भेंट किया जिसे जिला जज ने काफी पसंद किया एवं बच्चे की प्रतिभा की प्रशंसा भी किए।

विद्यालय के प्राचार्य ने डालसा की सेक्रेटरी एवं न्यायाधीश तान्या पटेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे अवसर से विद्यालय के बच्चे देश के सशक्त नागरिक बनते हैं।उनके अंदर संविधान के प्रति आदर का भाव बढ़ता है एवं बच्चे अपने जीवन के आरंभिक कक्षाओं में ही संविधान के द्वारा प्रदत शक्तियां मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य आदि सीख लेते हैं। साथ ही संविधान की प्रस्तावना बच्चों को भारतीय संविधान के बेसिक फीचर्स की भी समझ विकसित करता है। जिला जज ने वाचन में भाग लेने वाले सभी बच्चों के साथ साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं मंजु कुमारी एवं रीता कुमारी को भी सम्मानित किए।

You may have missed