पंचानपुर रामेश्वर बगीचा में अंतर्राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन - Newslollipop

पंचानपुर रामेश्वर बगीचा में अंतर्राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2025-08-03 at 4.50.28 PM

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी( बिहार)- टिकारी विधानसभा क्षेत्र के पंचानपुर रामेश्वर बागीचा में जिम के निर्देशक सावन प्रकाश की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैनर तले महिला -पुरुष अंडर टीन अंतर्राज्यीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर परिषद टिकारी के सभापति सह टिकारी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के भावी उम्मीदवार अजहर ईमाम द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया. तथा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 5000 मीटर की इस अंतराज्यीय दौड़ प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश गाजीपुर से भाग लेने आए पवन राजभर ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. जिन्हें मुख्य अतिथि सह उद्घाटन कर्ता के रूप में उपस्थित नगर परिषद टिकारी के मुख्य पार्षद सभापति अजहर ईमाम ने ट्रॉफी, मेडल एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।वहीं टिकारी के रहने वाले बाबूलाल भट्ट ने द्वितीय एवं गया जी के अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ट्रॉफी, मेडल एवं नगद राशि प्रदान कर सभापति सह कांग्रेस के भावी उम्मीदवार अजहर ईमाम ने सम्मानित किया। वहीं 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गया जी के रोहित कुमार प्रथम,टिकारी के सुबोध कुमार द्वितीय एवं गया जी के मो आफरीदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि 1000मीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता में टिकारी की डॉली कुमारी प्रथम, वाराणसी की सुमन पटेल द्वितीय एवं टिकारी की चंचू कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को मुख्य पार्षद सभापति अजहर ईमाम ने ट्रॉफी,मेडल एवं नगद राशि प्रदान कर उनके भविष्य की कामना की साथ ही वन टु टेन स्थान हासिल करनेवाले सभी प्रतिभागियों को गोल्ड,सिल्वर व ब्रोंच मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। हजारों युवाओं की भीड़ मौके पर मौजूद थी।इस अवसर पर राम कृष्ण त्रिवेदी जी, अलखदेव सिंह जी, गुलाम सरवर मिरानी साहेब,पार्षदगण/ प्रतिनिधिगण अक्षय कुमार चौधरी ,शिवपूजन मांझी,तौहीद जी,अमित वर्मा जी,शमीम जी,रितेश कुमार जी,रियाज जी,गुड्डू यादव जी,पिंटू केवट जी,चंदन जी,दीपक चौरसिया जी,उमेश विश्वकर्मा जी के अलावे अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।