द डिवाइन प्राइमरी में किया गया राखी प्रतियोगिता का आयोजन - Newslollipop

द डिवाइन प्राइमरी में किया गया राखी प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Image 2025-08-07 at 5.00.31 PM

चंद्रमोहन चौधरी

बिक्रमगंज। द डिवाइन प्राइमरी स्कूल बिक्रमगंज में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 से 8 तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक भावना देखते ही बन रही थी। सभी छात्राओं ने बड़े उत्साह से विभिन्न प्रकार की आकर्षक और कलात्मक राखियाँ तैयार की।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में सोनी कुमारी (कक्षा 8) ने प्रथम, समृद्धि कुमारी (कक्षा 6) ने द्वितीय और आयुषी कुमारी (कक्षा 7) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक कमलेश कुमार द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमलेश कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय की छात्राएं न सिर्फ शिक्षा में, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे हैं। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियाँ उनके ही कक्षा के छात्रों की कलाई पर बाँधी गईं। जिससे भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को और अधिक गहराई मिली। विद्यालय में रक्षाबंधन का यह आयोजन न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला रहा। बल्कि विद्यार्थियों के बीच आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।