राज्य भर के ग्राम पंचायतों में भवन आदी बनाने पर सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री को दी बधाई
DHIRAJ KUMAR.
सामुदायिक भवन, विवाह मंडप एवं पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।- डा प्रेम कुमार
गया जी।मंत्री सहकारिता विभाग बिहार सरकार डॉ० प्रेम कुमार ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है।डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि ₹4233 करोड़ की लागत से राज्यभर के ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, विवाह मंडप एवं पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। यह पहल न केवल ग्रामीण जनों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करेगी बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को भी मजबूती प्रदान करेगी।मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 1823 करोड़ की लागत से निर्माण कराए जाने वाले 663 पंचायत सरकार भवन तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा 500 करोड़ की लागत से निर्माण कराए जाने वाले 1000 विवाह मंडप तैयार हो चुका है। जिससे गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले निचले तबके के आम जनों को काफी सहूलियत होगी श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के अंत्योदय का जो सपना था उसको साकार करने में एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है।
साथ ही भवन निर्माण विभाग द्वारा 885 करोड़ की लागत से निर्मित 322 स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 885 करोड़ की लागत से निर्मित 367 एवं ग्राम पंचायत द्वारा 160 करोड़ की लागत से निर्मित 140 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को काफी सहूलियत होगी जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पंचायत स्तर पर मिलेगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व एवं पंचायती राज मंत्री जी के प्रयास से बिहार के पंचायत स्तर पर आधारभूत संरचना और भी मजबूत होगी। ग्राम पंचायतों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन और विवाह मंडप का निर्माण ग्रामीण जीवन में नई ऊर्जा और संभावनाओं का संचार करेगा।डॉ० प्रेम कुमार ने इस अवसर पर बिहार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगी।