राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन.

IMG-20250819-WA0051

 

विश्वनाथ आनंद

औरंगाबाद( बिहार )-आपदा प्रबंधन विभाग जिला प्रशासन औरंगाबाद जिला अग्निशाम कार्यालय औरंगाबाद एवं जूनियर रेड क्रॉस औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में बारुण प्रखंड अंतर्गत दुधार पंचायत स्थित राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला जूनियर रेड क्रॉस के काउंसेलर एवं सचिव निरंजय कुमार ने बताया कि अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित के निर्देशानुसार बारुण प्रखंड स्थित राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन जिला अग्निशाम कार्यालय के हेड कांस्टेबल कुंदन कुमार हरे राम जी रोहित राज आलोक कुमार के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में वर्ग नाम दशम 11वीं एवं 12वीं के 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बिहार अग्निशमन सेवा के अधिकृत प्रतिनिधियों के द्वारा आगलगी की घटनाएं एवं अग्नि सुरक्षा होने पर क्या करें एवं क्या ना करें विषय से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गई। अग्नि सुरक्षा से संबंधित मास्टर ट्रेनर के द्वारा विषय से संबंधित सैद्धांतिक पहलुओं की पूर्ण जानकारी देने के बाद एलपीजी सिलेंडर अन्य ज्वलनशील पदार्थ तथा अन्य उपकरणों के द्वारा मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया। भवनों में अग्नि सुरक्षा उपायों एवं उपकरण तथा रसोई गैस का उपयोग करने के क्रम में विभिन्न सावधानियां ,भवनों तथा व्यावसायिक भवनों में उपलब्ध अन्य ज्वलनशील पदार्थ भवनों में अनावश्यक रूप से कूड़ा करकट एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थो के भंडारण से संबंधित विभिन्न पहलू आदि पर विशेष प्रकाश डाला गया। रसोई गैस में खाना बनाते समय सिलेंडर के प्रयोग के समय अचानक आग लगने के बाद आग के बुझाने के तरीके की पूर्ण जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार शिवम कुमार संजय कुमार मेहता कमल किशोर आलोक कुमार अमित कुमार राम धर्मेंद्र कुमार संतोष कुमार रवि रंजन कुमार सुशील कुमार अजीत कुमार गौतम जायसवाल मो अरमान मो वसीम विक्रम कुमार सुनील कुमार सिंह राकेश कुमार अरुण कुमार राय हरिप्रपण शर्मा रश्मि मिश्रा रिंकी कुमारी पिंकी कुमारी आदि भी उपस्थित थे।जिला जूनियर रेड क्रॉस के काउंसलर निरंजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा एवं मित्रता के सिद्धांत पर संचालित संस्था जूनियर रेड क्रॉस के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए तथा अपर समाहर्ता आपदा औरंगाबाद उपेंद्र पंडित के निदेशानुसार आपदा से संबंधित कई तरह की गतिविधियों का आयोजन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों प्रधानाध्यापक के अनुरोध के आलोक में किया जा रहा है। निरज कुमार ने बताया की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने अपने मोहल्ले में भी इस संबंध में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करके सबको प्रशिक्षित करेंगे ताकि आपदा के समय में जान माल की कोई क्षति नहीं हो

You may have missed