डॉ. प्रेम कुमार का 70वाँ जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया - Newslollipop

डॉ. प्रेम कुमार का 70वाँ जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया

WhatsApp Image 2025-08-06 at 2.50.16 PM

Manoj kumar.

गयाजी में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मंत्री सहकारिता विभाग, बिहार सरकार, डॉ. प्रेम कुमार का 70वाँ जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया। यह भव्य आयोजन काशीनाथ मोड़ स्थित होटल सम्राट में आयोजित हुआ, जिसमें जिले के अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

इस अवसर पर गयाजी जिला के फुटपाथ विक्रेता संघ, भारतीय जनता पार्टी गयाजी (पूर्वी) तीर्थ पुजारी संघ, महाराणा विचार मंच, ब्राह्मण जागृति मंच, अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, वस्त्र उद्योग बुनकर सेवा समिति, वैश्य महासभा, चित्रगुप्त कायस्थ परिवार, परशुराम एकता मंच, यादव सेवा समिति, रविदास सेवा समिति सहित मालाकार समाज, प्रजापति समाज, लहरी समाज, दांगी समाज, हलवाई समाज, बढ़ई समाज, विश्वकर्मा समाज, नाई समाज, ठठेरा समाज, पटवा समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री डॉ. कुमार को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएँ दीं।

अपने संबोधन में डॉ. प्रेम कुमार ने कहा

“आज का दिन मेरे जीवन के लिए अविस्मरणीय है। यह सम्मान और स्नेह मेरा निजी गौरव नहीं, बल्कि आपके विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। मैंने जीवन के हर क्षण को जनता की सेवा और समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया है और आगे भी अपने अंतिम सांस तक बिहार की प्रगति एवं सहकारिता आंदोलन की मजबूती के लिए कार्य करता रहूँगा। आप सभी का यह स्नेह और आशीर्वाद मुझे ऊर्जा प्रदान करता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने डॉ. कुमार के लंबे राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु और निरंतर जनसेवा की कामना की।वहीं मौके पर गया जिला के जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी गयाजी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता,सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।