शेरघाटी में विधायक डॉ. प्रेम कुमार के विधानसभा स्पीकर बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

WhatsApp Image 2025-12-02 at 5.39.30 PM

CHANDAN MISHRA.

शेरघाटी। शहर के नया बाजार स्थित थाना मोड़ पर सोमवार को एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गया के वरिष्ठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का स्पीकर बनाए जाने पर जोरदार उत्साह मनाया गया। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में पहुंची, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में लोग जमा होकर एक-दूसरे को बधाई देने लगे।स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। पूरे क्षेत्र में पटाखों की आवाज़ गूंजती रही और लोगों ने मिठाइयाँ बांटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। मौके गया जिलाध्यक्ष पश्चिम प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने कहा कि जिस तरह से निर्विवाद तरीके से प्रेम कुमार को स्पीकर बनाया गया है जिससे मगध के लोग काफी उत्साहित है उक्त मौके पर उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था।

जश्न के दौरान क्षेत्र में डॉ. प्रेम कुमार जिंदाबाद” और “एनडीए गठबंधन जिंदाबाद के नारे जोरदार तरीके से लगाए गए, जिससे पूरा इलाका गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार को विधानसभा का स्पीकर बनाए जाने से गया सहित पूरे मगध क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। उन्होंने भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में विधानसभा सुचारू और सम्मानजनक तरीके से संचालित होगी।स्थानीय नेताओं ने बताया कि डॉ. प्रेम कुमार की सादगी, अनुभव और वर्षों की राजनीतिक यात्रा का यह सम्मान योग्य परिणाम है। जश्न में शामिल दीनानाथ पांडेय,पशुपति नाथ पाठक,अरुण चंद्रवंशी,समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि यह फैसला जनता और कार्यकर्ताओं दोनों के लिए हर्ष का विषय है।

You may have missed