एनसीईआरटी के 65वें स्थापना दिवस पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद ने अनुग्रह नारायण स्कूल के बच्चों को बांटे स्कूल बैग .

IMG-20250902-WA0055

विश्वनाथ आनंद

औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभागार में एनसीईआरटी के 65वें फाउंडेशन डे के अवसर पर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह , डीईओ सुरेंद्र कुमार, डीपीओ भोला कुमार कर्ण एवं विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने सभी पढ़ रहे बच्चों के बीच बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग वितरित किए।पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के लिए शुरू से ही शिक्षा एक अहम एजेंडा रहा है। उन्होंने विद्यालय के निरन्तर एवं शानदार विकास के लिए हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की सराहना की। उन्होंने एनसीईआरटी के स्थापना दिवस पर बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री वितरित करने को अपना सौभाग्य बताया और कहा कि आज यह संस्था अपने श्रेष्ठतम स्वरूप में कार्य निष्पादित कर रहा है। आज शिक्षकों को प्रभावी तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा है एवं शोध की अनेकानेक अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अनुग्रह स्कूल के बच्चों के चेहरे पर दिख रहे आत्मविश्वास की एवं बच्चों के द्वारा ही कार्यक्रम को संचालित होने को बेहद प्रशंसनीय बताया।सरकारी स्कूलों में हुए बड़े बदलाव को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। अनुग्रह स्कूल में अगस्त माह के लिए टीचर ऑफ द मंथ के लिए चयनित मीना सिंह को पूर्व सांसद एवं डीईओ ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही अष्टम वर्ग के छात्र पार्थ को भी सिंगापुर एंड एशियन मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में ब्रॉन्ज मेडल विजेता को भी सम्मानित किए।डीईओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में समय पर बैग्स, पाठयपुस्तक एवं अन्य शैक्षणिक सामग्रियां उपलब्ध करा दिया गया जिससे बच्चों का सशक्तिकरण हो रहा है।वितरण कार्यक्रमों में विद्यालय के स्थानीय जनप्रतिनिधि की भागीदारी को अच्छी पहल बताया एवं पूर्व सांसद के अनुग्रह स्कूल में आगमन के लिए उनके प्रति आभार जताया। स्कूली बैग वितरण कार्यक्रम में सुजीत कुमार सिंह उर्फ पीकू, वरिष्ठ नेता रविंदर कुमार सिंह,सूर्यपत सिंह, विनोद सिंह , प्रवक्ता मितेंद्र कुमार सिंह के साथ साथ स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मंजु कुमारी ने किया।बैग प्राप्ति के उपरांत बच्चे काफी हर्षित थे।