जागें और जगायें, घर – घर अधिकार योजना को गयाजी के ज़न -जन मे पहुंचायें -कॉंग्रेस .

IMG-20250824-WA0021

 

विश्वनाथ आनंद

गया जी (बिहार)-मोक्ष एवं ज्ञान की भूमि गयाजी के स्थानीय सिक्स लेन फल्गु नदी पुल के पास माँ तारा मंदिर मैदान में कॉंग्रेस पार्टी द्वारा मेगा कैम्प लगा कर सैकड़ों परिवारों के सदस्यों को घर- घर अधिकार योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर राज्य के सभी गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों को सात गारंटी दी जायेगी पहला कोई भी परिवार को उद्योग लगाने हेतु 2 लाख तक सरकारी सहायता दूसरा किसी प्रकार की बीमारी होने पर 25 लाख तक के खर्च सरकार वाहन करेगी, तीसरा सभी परिवार के 18 साल से 60 साल के माई बहिन को प्रतिमाह 2500 रुपया माई बहिन मान योजना के ताहत मिलेगा, चौथा वृद्ध, विकलांग, विधवा को प्रतिमाह 1500 रुपया सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पांचवां, सभी घरों में 8 वीं से 12 वीं तक पढ़ने वाले छात्रों को टेबलेट, कंप्युटर योजना का लाभ, छठ। भूमिहीन परिवारों को 3 से 5 डिसमिस जमीन मुहैया कराने, सातवां घर- घर 200 युनिट बिजली मुफ़्त कराया जायेगा।मेगाकैम्प का आयोजन बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने किया.कैम्प का उद्घाटन अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के गया विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक दीपक मिश्रा, अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के जिला समन्वयक राजीव कुमार प्यासी, एवं गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संतोष कुमार कुशवाहा ने किया।मेगा कैम्प में उपस्थित स्थानीय जनसमुह को संबोधित करते हुए नेताओ, कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले गयाजी के महान जनता को विगत 18,एवं 19 अगस्त को गया में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आए वोटर अधिकार यात्रा मे दोनो दिन आप लोगों के द्वारा किए गए भव्य स्वागत के लिए आप सबों के आभारी है।नेताओ ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी सहित इंडिया गठबंधन विगत कई महीनों से इस सात गारंटी को बिहार के घर-घर , जन-जन तक पहुचाने हेतु कार्य कर रही है, ताकि कोई भी गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारो को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।संबोधित करने वाले नेताओं में युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दीपक मिश्रा, समन्वयक राजीव कुमार प्यासी , जिला अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, कॉंग्रेस सेवादल अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, प्रद्युम्न दुबे, सादुललाह फारुकी, डॉ दीपिका सय्यार मिश्रा, बैजू प्रसाद, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद शाहिद, बबलू मियां बालू, शिव कुमार चौरसिया, राम प्रवेश सिंह, श्रीकांत शर्मा, मुन्ना कसेरा, आदि शामिल रहे।मेगा- कैम्प में उपस्थित पुरुष, महिला काफी उत्साहित होकर सातो योजनाओं की जानकारियों से अवगत होकर अपना, अपना रजिस्ट्रेशन कराया, तरह टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल भी किया।