पोषण माह के तहत कई आंगनबाड़ी केंन्द्रों पर मनाया गया अन्न प्राशन दिवस
चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह के तहत शुक्रवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आभा कुमारी ने बताया कि क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषक क्षेत्र के लगभग छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। बताया कि इस दौरान धात्री महिलाओं को बच्चों को नियमित स्तनपान कराने सहित संपूरक ऊपरी आहार के तौर पर पक्की हुई दलिया, हरी पत्तेदार खिचड़ी, खीर आदि देने की सलाह दी गई। धात्री व गर्भवती महिलाओं को अपनी सेहत की सही देखभाल करने तथा पोषण में फल व सुलभ हरी पत्तेदार सब्जियों के उपयोग पर भी बल दिया गया। संतुलित आहार जिसमें पर्याप्त मात्रा में सभी पोषक तत्व उपलब्ध हो उसका सेवन करना लाभकारी होगा। नियमित टीकाकरण का भी सलाह दिया गया।
बिक्रमगंज प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र दुर्गा डीह में अन्नप्राशन दिवस पर सेविकाओं द्वारा रंगोली एवं खाद्य संबंधी पोस्टर लगाकर इस अभियान को आकर्षक बनाया गया। गीत संगीत के माध्यम से पोषण की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में बिक्रमगंज के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आभा कुमारी, पर्यवेक्षिका निर्मला कुमारी सेविका रेखा देवी, इंदू देवी, अनीता देवी, मुन्नी देवी, अंबिका देवी, देवंती देवी, भगवानी देवी, किरन कुमारी, मधुमालती देवी, सहायिका लालमुनि कुंवर, आशा रीना मिश्रा, जीविका के सुनीता देवी, सीएनआरपी मंजू देवी एवं ग्रामीण महिला उपस्थित थी।