सरकार की सुविधाओं से पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय नित्य हो रहा सशक्त- काउंसलर विकास

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में झारखंड बिहार के विख्यात स्टूडेंट काउंसलर विकास कुमार ने बतौर अतिथि विद्यालय के बच्चों को बिहार सरकार द्वारा प्राप्त बैग प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल के प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार नित्य विद्यालय को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है।निःशुल्क पुस्तक, नोट बुक, एफएलएन कीट आदि प्राप्त होने से बच्चों में आत्मविश्वास लौटा है और उनकी लर्निंग बेहतर हो रही है।
काउंसलर विकास कुमार ने विद्यालय के प्रांगण में सभी छात्रों के मनोबल को मजबूत किए एवं कहा कि प्राचार्य उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में पीएम श्री अनुग्रह स्कूल के दर्जनों बच्चे उनके सहयोग से चालू वर्ष में ही राष्ट्रीय स्तर पर ओलिंपियाड के लिए तैयार किए जाएंगे। सरकारी स्कूल के बच्चों के द्वारा नया कीर्तिमान गढ़ा जाएगा। काउंसलर विकास कुमार ने पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा एवं अनुशासन की भी सराहना की। बैग प्राप्त कर विद्यालय के बच्चों में हर्ष व्याप्त हो गया। बैग वितरण कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया।