शेरघाटी में विधानसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज, पवन किशोर को मिल रहा अपार जनसमर्थन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 6.22.46 PM

शेरघाटी। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विभिन्न दलों के संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान को गति दे दी है। इसी क्रम में जन सुराज के भावी प्रत्याशी पवन किशोर लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं। स्थानीय समस्याओं को समझने और जनता की अपेक्षाओं को जानने के उद्देश्य से वे गांव-गांव व शहर के विभिन्न मोहल्लों का दौरा कर रहे हैं।पवन किशोर ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता से कहा कि राजनीति का मूल उद्देश्य सेवा होना चाहिए, न कि सत्ता प्राप्ति।

उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो शेरघाटी क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने पवन किशोर को कृषि से जुड़ी समस्याएं बताईं, जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को आधुनिक तकनीक और योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में कार्य करेंगे। वहीं शहरी इलाकों में व्यापारियों व युवाओं ने रोजगार और व्यवसायिक सुविधा बढ़ाने की मांग रखी। पवन किशोर ने सभी वर्गों को यह भरोसा दिलाया कि वे उनके विकास और अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे।जनसंपर्क अभियान के दौरान देखा गया कि बड़ी संख्या में लोग पवन किशोर से मिलने और उन्हें समर्थन देने उमड़े। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने भी खुले दिल से उनका स्वागत किया। बढ़ते जनसमर्थन से यह साफ झलकने लगा है कि शेरघाटी की जनता बदलाव के मूड में है और पवन किशोर को एक सशक्त विकल्प के रूप में देख रही है।इस प्रकार, चुनावी सरगर्मी के बीच पवन किशोर का जनसंपर्क अभियान शेरघाटी में राजनीतिक चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है।

You may have missed