पुरानी पेंशन बहाली में हो रहे देरी के कारण आक्रोशित कर्मचारियों ने पटना के गर्दनीबाग में रोष मार्च निकाला -वरुण पाण्डेय - Newslollipop

पुरानी पेंशन बहाली में हो रहे देरी के कारण आक्रोशित कर्मचारियों ने पटना के गर्दनीबाग में रोष मार्च निकाला -वरुण पाण्डेय

WhatsApp Image 2025-08-01 at 9.50.34 PM

विश्वनाथ आनंद .
पटना (बिहार)-NMOPS, के आह्वान पर NPS-UPS के विरुद्ध 01 अगस्त,25 को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर रोष मार्च निकालकर आक्रोश जताया गया. बताते चलें कि पटना में रोष मार्च गर्दनीबाग धरना स्थल पर निकाला गया, जिसमें सचिवालय, समाहरणालय, सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मियों ने हिस्सा लिया l रोष मार्च में शामिल कर्मचारी –
NPS -UPS रद्द करो, OPS बहाल करो,
बुढ़ापे का सहारा, पुरानी पेंशन बहाल करो
माननीय लेते पुरानी पेंशन, हमें क्यों देते नई पेंशन?

एक देश – एक पेंशन, लागू करो, लागू करो आदि नारा लगा रहे थे l पटना में सम्पन्न रोष मार्च में NMOPS, बिहार के प्रदेशअध्यक्ष- वरुण पाण्डेय, महासचिव-शशि भूषण कुमार, मुख्य संरक्षक -प्रेमचंद कुमार सिन्हा (महासचिव, महासंघ गोप गुट ). रामबली प्रसाद, सम्मानित अध्यक्ष,महासंघ (गोप गुट ), रेलवे के नेता उदय कुमार महतो, वरीय उपाध्यक्ष – संजीव तिवारी, मनोज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष – राजेश भगत, पटना जिला अध्यक्ष- जीतेन्द्र कुमार, जिला सचिव -अविनाश कुमार पवन एवं जिला कोषाध्यक्ष- अनुपानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष महासंघ (गोप गुट) फकरुद्दीन अली अहमद के नेतृत्व में संध्या में गर्दनीबाग धरना स्थल पर निकाला गया lराज्य के डॉक्टर, इंजीनियर,अंचल अधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी से लेकर इंस्ट्रक्टर, टीचर,प्रिंसिपल, प्रोफेसर,पुलिस कर्मी,बिजली कर्मी, न्यायालय कर्मी, लिपिक,नर्स,कार्यालय परिचारी सहित सभी संवर्ग के कर्मी में काफी रोष /आक्रोश है, जिसके कारण आज एक अगस्त को रोष मार्च किया गया lNMOPS बिहार टीम ने राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी सेविका,सहायिका, रात्रि प्रहरी, विद्यालय रसोइया आदि का मानदेय में वृद्धि करने तथा समाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन और पत्रकार बंधुओं को पेंशन बढ़ाने की घोषणा का स्वागत किया तथा राज्यकर्मियों के लिए भी शीघ्र OPS बहाली की घोषणा करने की मांग की, जो कर्मचारियों के साथ – साथ राज्य सरकार के हित में है l
साथ ही यह भी ऐलान किया कि यदि राज्यकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन की घोषणा शीघ्र नहीं होती है तो अगस्त माह में राज्य के सभी जिलों में कन्वेंशन आयोजित किया जायेगा एवं राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जायेगा l पुरानी पेंशन बहाली के लिए 07 सितंबर, 2025 को पटना में OPS महारैली आयोजित होगी जिसमें “Vote For OPS ” जैसे अभियान की भी घोषणा किया जा सकता है l