पीसीसी ढलाई में अनियमितता के आरोप पर पहुंचे सहायक अभियंता, किया कार्य का निरीक्षण
चंद्रमोहन चौधरी.
बिक्रमगंज नगर परिषद बिक्रमगंज के गुलजार बाग में बिक्रमगंज घुसियां कला पथ में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराये जा रहे पीसीसी ढलाई के कार्य में अनियमितता का आरोप लगाये जाने के बाद रविवार को ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता दीपा नंदन देवेश कार्य स्थल पर पहुंचे और कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत अपनी उपस्थिति में निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य कराये। इस दौरान मोहल्ला वासी आदिल खां, असगर हुसैन, तनवीर आलम सहित कई लोग वहां मौजूद थे। सहायक अभियंता ने बताया कि पूर्व में ढलाई का कार्य शुरू किया गया था। जिस पर कुछ लोगों द्वारा आरोप लगाया गया कि गुणवत्ता पूर्ण और मानक के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। लोगों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए तत्काल काम बंद करा दिया गया था। ठेकेदार को बालू बदलने का निर्देश दिया गया था। एक सप्ताह बाद पुनः यहां उपस्थित होकर कार्य शुरू कराया है। कार्य में मानक का पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने ने पूर्व के आरोप को भी गलत बताया।
कहा कि योजना मात्र 40 लाख की है और आरोप लगाने वाले लोग करोड़ो के घोटाला का आशंका व्यक्त किये थे। जो सच्चाई से कोसो दूर है। अच्छे कार्य में कुछ लोगों को आअड़ंगा डालने की आदत होती है। सहायक अभियंता ने बताया कि 700 मीटर लंबी और 12.4 मीटर चौड़ी पीसीसी ढलाई का प्राकल्लित राशि 49.075 लाख है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि बिक्रमगंज घुसिया कला पथ गुलजार बाग में गढ़े में पूरी तरह से तब्दील हो गया था। जिससे आने जाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन से गुहार लगाया गया, लेकिन एक न सुनी गई। मोहल्ले वासियों के आग्रह पर विधायक अरूण सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग से अनुशंसा किये। जिसके बदौलत पीसीसी ढलाई का कार्य किया जा रहा है। इससे लोगों में काफी खुशी है। मोहल्ले के लोग कार्य से संतुष्ट भी है।