पटना में भात पर गोतिया कार्यक्रम एवं शाकद्विपीय परिवार महाकुंभ 2026 के आधारशिला कार्यक्रम संपन्न

WhatsApp Image 2025-08-26 at 7.23.26 AM

विश्वनाथ आनंद .
जहानाबाद( बिहार)- शाकद्विपीय परिवार महाकुंभ 2026 के आधारशिला व भात पर गोतिया कार्यक्रम दिन रविवार को पटना में धूमधाम से संपन्न किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रजेश मिश्रा उरवार, एवं शाकद्विपीय परिवार समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस संबंध में संस्था के सुनील कुमार मिश्रा ने जहानाबाद में मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि मग समाज के लोगों ने पुरजोर तरीके से भात पर गोतिया एवं शाकद्विपीय परिवार महाकुंभ 2026 का आधारशिला का समर्थन किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया. उन्होंने आगे कहा कि मुख्य वक्ता ब्रजेश मिश्रा उरवार ने मग समाज के 14 सूत्री कार्य योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए समाज को हर परिस्थितियों की समस्याओं से निजात दिलाने एवं संस्था को सशक्त बनाने पर बल दिया. उन्होंने आगे कहा कि औरंगाबाद, जहानाबाद ,अरवल, नालंदा एवं पटना के शाकद्विपीय समाज के लोगों ने पुरजोर तरीके से समर्थन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया है. इसके लिए सभी लोगों को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया .

उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश मिश्र एवं संचालन ब्रजेश मिश्र ने किया. उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम बाबू जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान सरदार पटेल मार्ग न्यू सचिवालय पटना बिहार में किया गया. जिसका कार्यक्रम 10:00 बजे सुबह निर्धारित थी, तथा मोबाइल नंबर 943 13 14 797 जारी किया गया था . उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने को लेकर समाज के लोगों ने निर्धारित समय के अनुकूल उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया. हालांकि जहानाबाद जिला के मखदुमपुर से मग समाज के लोगों की कार्यक्रम में उपस्थिति अधिक देखी गई. कार्यक्रम के दौरान जहानाबाद जिला के मखदुमपुर क्षेत्र से उपस्थित होने वालों में नवीन कुमार रौशन, सुनील कुमार मिश्र, सम्राट उमाशंकर मिश्र, सुकेश कुमार मिश्र, पुरुषोत्तम कुमार मिश्र, मार्ककंडे मिश्र, सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है.

You may have missed