24 अगस्त 2025 को पटना में भात पर गोतिया कार्यक्रम एवं शाकद्विपीय परिवार महाकुंभ 2026 के आधारशिला को लेकर पटना चलने का किया गया आवाहन

WhatsApp Image 2025-08-21 at 10.11.25 PM

विश्वनाथ आनंद .
जहानाबाद( बिहार)- शाकद्विपीय परिवार महाकुंभ 2026 के आधारशिला रखने हेतु भात पर गोतिया कार्यक्रम को लेकर 24 अगस्त 2025 को पटना चलने का आवाहन शाकद्विपीय परिवार से किया गया है. उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संस्था के सुनील कुमार मिश्रा ने कही.

वहीं दूसरी तरफ संस्था के प्रकाश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि 24 अगस्त 2025 को बाबू जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान सरदार पटेल मार्ग न्यू सचिवालय पटना बिहार को कार्यक्रम 10:00 बजे सुबह , रखी गई है तथा अपना मोबाइल नंबर 943 13 14 797 जारी किया गया है.

You may have missed