पटेल जयंती समारोह का नोनहर में किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2025-11-30 at 6.52.24 PM

चंद्रमोहन चौधरी.

बिक्रमगंज बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में अवस्थित ‘ कन्या प्राथमिक विद्यालय’ के प्रांगण में ‘पटेल संघ’ के तत्वावधान में लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार पटेल की जयंती बड़े हीं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें काफी बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। उपस्थित गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए। मौके पर उपस्थित प्रधान शिक्षक अभिमन्यु भाई पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को अनुसरण करने जरूरत है। उन्होंने सरदार पटेल की जीवनी व उनके संकल्पों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश और समाज को सदैव एक रहने जरूरत है।

सुंदरकांड: ढोल गंवार शुद्र पशु नारी, जानिए समुद्र देव ने प्रभु से ऐसा क्यों कहा #ramayan #ramkatha – YouTube

वहीं उप मुखिया दिनेश पटेल उर्फ़ नीलकमल ने मौजूदा भारत के मानचित्र को सरदार पटेल का देन बताते हुए कहा कि अगर वो पहले प्रधानमंत्री बने होते तो आज भारत का परिदृश्य कुछ और ही होता। वही भारतीय रेलवे में पदस्थापित स्टेशन मास्टर संतोष पटेल जी ने भी उनके आदर्शों पर चलने की बात को दोहराया, और कहा कि हमें उनके सपनों का भारत बनाने में योगदान करना चाहिए। साथ ही धर्मबीर पटेल द्वारा बतलाया गया कि अपनी दृढ़ता और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण के कारण उन्हें “भारत के लौह पुरुष” की उपाधि दी गई। उपस्थित ग्रामीणों में वार्ड सदस्य राजू चौधरी, अरुण चौधरी, सुरेश चौधरी, संदीप चंद्रकांत, कमलेश चौधरी, अयोध्या चौधरी, अनिल चौधरी, चन्द्रमा चौधरी, उमेश चौधरी, मुकुल ठाकुर, पोरस राम इत्यादि लोगों ने भी विचारों को रखा। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

You may have missed