अजमतगंज पंचायत स्थित दखनेर टोला बदलचक में शनिवार को एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया
परैया : थाना क्षेत्र के अजमतगंज पंचायत स्थित दखनेर टोला बदलचक में शनिवार को एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया। जिसको लेकर मृतका 35 वर्षीय लालती देवी के भाई पुनाकला निवासी देवशरण मांझी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि लालती देवी की मौत की जानकारी मिली। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया।
वहीं मृतक के भाई देवशरण मांझी के द्वारा अपनी बहन की हत्या का आरोपी पति, सास और देवर को बनाया है। आरोपी बिरजू मांझी के पुत्र अनु मांझी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सास और देवर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जुटी हुई है।