पहरा पंचायत के ग्राम बाली से अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर को किया गया जप्त

WhatsApp Image 2025-12-02 at 5.45.02 PM

परैया : थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आए पहरा पंचायत के ग्राम बाली से अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर को किया गया जप्त प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया की गुप्त सुचना मिली की पहरा पंचायत के ग्राम बाली गॉव में एक सोनालिका ट्रैक्टर बालू लदा हुआ है वह बालू चोरी कर भाग रहा है

मौक़े पर परैया थाना के गस्ती गाड़ी बाली जाकर सोनालिका ट्रेक्टर जप्त कर थाना में ले लाई है मौक़े पर गाड़ी चालक भागने में कामयाब रहा गाड़ी नेम एवं उसके नम्बर प्लेट पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जल्द ही गाड़ी मालिक पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

You may have missed