परैया प्रखण्ड कार्यालय में बीससूत्री कार्यालय का बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रिवन काटकर किया उद्घाटन.. - Newslollipop

परैया प्रखण्ड कार्यालय में बीससूत्री कार्यालय का बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रिवन काटकर किया उद्घाटन..

IMG-20250809-WA0223

 

परैया : प्रखण्ड में शनिवार को बीससूत्री कार्यालय का सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रिवन काटकर किया उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को परैया में भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत समारोह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया था।

डॉ. प्रेम कुमार, जो गया नगर के विधायक भी हैं, परैया में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर, कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहनाई और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान प्रकट किया।

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रेम कुमार ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सहकारिता योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी, ताकि उनका लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जा सके। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य न केवल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाना था, बल्कि जनता के बीच सरकार के कार्यों को भी पहुंचाना था इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सह बीससूत्री अध्यक्ष संजय कुमार, जदयू प्रखण्ड सह बीससूत्री के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद विधार्थी, जदयू के युवा प्रखण्डअध्यक्ष गीतेश कुमार, भाजपा वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह, आनंदी शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार,जदयू युवा जिलाध्यक्ष सतीश पटेल, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह गुरुआ विधानसभा के भावी प्रत्याशी श्री सुनील कुमार (परैया खुर्द के मुखिया ), सामाजसेवी रामईश्वर भगत (कपसिया ), मांझीयावा पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश दास, समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चंदेश्वर मांझी के आलावे अन्य कार्यकर्त्तागण रहे मौजूद /