7 सितंबर को पेंशन संघर्ष महारैली,सभी जिलों में पेंशन पर समर्थन रैली की घोषणा

विश्वनाथ आनंद .
पटना( बिहार )-एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा पटना में 07 सितंबर को पेंशन संघर्ष महारैली का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है l इससे पूर्व 1 सितंबर को बिहार में पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त करने की तिथि को ब्लैक डे के रूप में मनाया जाएगा तथा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जाएग।इस आशय का निर्णय आज स्थानीय पशु चिकित्सा संघ भवन, पटना में एन एम ओ पी एस,बिहार की पूरी टीम तथा अन्य सेवा संघों/संगठनों के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में लिया गया।
बैठक में एन एम ओ पी एस,बिहार के प्रदेश प्रभारी विक्रांत सिंह,अध्यक्ष वरूण पांडेय, महासचिव शशि भूषण, प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद कुमार सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव तिवारी,मनोज कुमार यादव, प्रदेश संयोजक मार्कंडेय पाठक,.रामबली प्रसाद, .फकरुद्दीन अली अहमद, गोपाल पासवान, राजीव रंजन, आदि डॉक्टर रंजीत कुमार, राजेश भगत, मृगांशु शेखर, कौशिक कुमार, इत्यादि दर्जनों राजपत्रित, अराजपत्रित एवं शिक्षक संगठन के नेता उपस्थित रहे।