पं श्री दयाशंकर मिश्र सनातनी को अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच का अंतर्राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया

WhatsApp Image 2025-12-13 at 9.44.54 AM

RAJIV.

बिहार के करगहर विधानसभा में जन्में ,बैष्णवकुंज ताराचक, खड़ंजा रोड, सगुना मोड़ पटना के रहने वाले जियरा स्वामी के शिष्य इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त सूबेदार पं श्री दयाशंकर मिश्र सनातनी को नरेंद्र मोदी बिचारी मंच की ईकाई अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच का अंतर्राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्मगिरी जी महाराज ने श्री मिश्र की सनातन धर्मी की आस्था एवं कार्य करने की लगन को देखते हुए उन्हें यह पद दिया है।साथ ही आशा ब्यक्त किया है! कि वे संगठन नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरेंगे।

श्री दयाशंकर मिश्र के मनोनयन पर संगठन को धरातल पर खड़ा करने हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय सचिव सह बिहार धर्मशाला, बिहार शरीफ के सचिव, भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं बिक बिकास परिषद के संस्थापक श्री मृत्युंजय नाथ गोपाल जी उर्फ मृत्युंजय गोपाल पाण्डेय, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिशिर कुमार मिश्रा, नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश्वर चौधरी,साउथ अमेरिका के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मति प्राची राजवंशी,छातीसगढ़ प्रांत की महामंत्री, माता पद्मीणीपुरी जी ,आदि शक्ति सेना छत्तीसगढ़ की प्रांतीय महामंत्री सुश्री अनामिका दूबे जी ,, बिलासपुर अध्यक्ष देवी लाल साहू जी, श्री सतीश साहू जी ,मध्यप्रदेश प्रांत के श्री रामायण प्रसाद मिश्र ,संगठन के चमत्कारी संत श्री सूजीतानंद जी महाराज, राष्ट्रीय महासचिव श्याम नाथ सिंह बरीय पत्रकार,जूना अखाड़ा के संत,श्री रूद्र देवानंद जी (दिल्ली) सक्रिय सदस्य कमल काल दर्शक पंचाड़्ग के निर्माता आचार्य कमल किशोर त्रिपाठी, प्रिया प्रियतम सेवा संस्थान के संस्थापक सह प्रसिद्ध कथावाचक श्री संतोष त्रिवेदी उर्फ प्रकृति दूत संकर्षणानंद जी महाराज, प्रख्यात संत कथावाचक श्री सूदर्शन स्वामी जी महाराज, राधाकृष्ण मंदिर सीतामढ़ी के स्वामी रामबालक , महात्मा कबीरपीठ के महंतभूषण दास जी , एवं अरबिंद दास जी, उदासीन महामंडलेश्वर श्री बिवेकमुनि महाराज रामजानकी मठ मुजफ्फरपुर के महंत श्री सूरेश दास जी बृजराज पाण्डेय,अंजनी पाठक(गया जी) पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री पंचम लाल जायसवाल,सचित कुमार अधिवक्ता, प्रोफेसर डा बिनोद शर्मा,राजू पाण्डेय पुर्वी चंपारण,दिब्य आरोग्य धाम के संचालक न्यूरोथैरेपीस्ट डा़ सूबों कुमार सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार सिंह राजगृह, सामाजिक चेतना मंच के सर्व श्री प्रमोद विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव श्री संचित कुमार अधिवक्ता श्री हरिश्चंद्र प्रसाद, बरीय अधिवक्ता श्री सूरेश प्रसाद सिंह,राजू बर्णवाल, सिद्धनाथ विश्वकर्मा, शिवकुमार चौधरी, उदासीन महामंडल के सर्वश्री धर्मदास जी महाराज,महंत शंभु दास जी महंत सागर दास,महंत कृष्ण मुनि,महंत किशुन दास, अंतर्राष्ट्रीय सर्वसंत समाज केअध्यक्ष महंत शक्ति मुनि ,महंत शंभु दास मिर्चईया बाबा ठाकुरबाड़ी के पुजेरीश्री राजू पाण्डेय,महंत नागेंद्र दास, नवनीत कुमार सिंह ,श्री नीतेश कुमार हाजिपुर बैशाली,प्रसिद्ध श्रीराम चरणानुरागी कथावाचक एस के राजीव उर्फ श्री राजीवानंद जी महाराज,विवेक रंजन जी,नवनीत कुमार बरहपुरीया,पटना जिला संगठन के सहसंयोजक श्री शंकर प्रसाद गुप्ता, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शशिभूषण झा (सितामढी) आदि ने राष्ट्रीय सचिव श्री एम एन गोपाल जी द्वारा संगठन हित किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री मिश्र को बधाई एवं शुभकामनाऐ दी है।