मांझीयावा में धूम – धाम से मनाया गया संविधान दिवस

WhatsApp Image 2025-11-26 at 5.38.38 PM

परैया : प्रखण्ड के मांझीयावा पंचायत के ग्राम मांझीयावा में संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के तैल – चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई मांझीयावा निवासी दाम्पत्य सिपाही शिवबचन रविदास एवं वर्षा रानी के साथ अन्य ग्रामीणों के उपस्थिति में मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में बच्चों ने बाबा साहब के गाने पर ठुमके लगाया सिपाही शिवबचन रविदास ने बताया की बाबा साहब ने देश को ऐसा संविधान दिया.

जिसमे सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकारी दिया उन्होंने यह भी कहाँ की संविधान में किसी जाती या समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया गया सिपाही रविदास ने बताया की संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगिकृत किया गया था और संविधान दिवस पुरे देश में 2015 से मनाया जा रहा है .