जमीन रजिस्ट्री के बाद खरीदार दिनेश कुमार और उसकी पत्नी सुनीता कुमारी शेष रकम देने से कर रही है इनका

WhatsApp Image 2025-11-24 at 12.04.00 PM

MANOJ KUMAR.

जमीन रजिस्ट्री के बाद खरीदार दिनेश कुमार और उसकी पत्नी सुनीता कुमारी शेष रकम देने से कर रही है इनकार और एससी-एसटी केस में फंसा देने की दे रहे हैं धमकी।दरअसल मंगला गौरी निवासी राहुल कुमार और उसके पार्टनर टील्हा महावीर स्थान निवासी चंदन कुमार ने मधुसूदन कॉलोनी पंतनगर बाईपास निवासी दिनेश कुमार से हरिओ में एक कट्ठा जमीन जिसका खाता नंबर 101 प्लॉट नंबर 152 है रजिस्ट्री 21 11.25 को जमीन को मालिक कपिल चौधरी से करादिया था कुल 28 लख रुपए में जमीन की रकम तय थी जिसमें 11 लख रुपए भुगतान कर दी गई थी शेष रकम 17 के लाख रुपए में से रजिस्ट्री के दूसरे दिन ₹200000 देने की बात थी और 3 महीने के किश्ती 25000 प्रति महीना 3 महीना के अंदर देनी थी.

लेकिन जब रजिस्ट्री के दूसरे दिन ₹200000 मांगने विक्रेता राहुल कुमारऔर पार्टनर चंदन खरीदार दिनेश के दुकान चुना गली देवी मंदिर स्थित चाय की दुकान पर गए तो दिनेश कुमार और उसकी पत्नी सुनीता कुमारी दोनों पति पत्नी उससे उलझ गए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर उतर गए और धमकी दे रहे हैं की रजिस्ट्री अब हो गया शेष रकम नहीं देंगे भाग जाओ नहीं तो एससी एसटी केस में फंसा देंगे जमीन विक्रेता पार्टनर राहुल कुमार और उसके पार्टनर चंदन कुमार ने विष्णुपद थाना और कोतवाली थाना में दिनेश कुमार और उसकी पत्नी सुनीता कुमारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज भी कर दी है और पुलिस प्रशासन से जमीन की शेष रकम दिलाने की मांग कर रहे हैं।