परैया पुलिस ने तीन इश्तिहार अभियुक्तों के घरों पर चिपकाया नोटिस

WhatsApp Image 2025-09-16 at 7.47.21 PM

PREM KUMAR.

परैया :थाना क्षेत्र के खैरा गांव में तीन इश्तिहार अभियुक्तों के घरों पर न्यायालय के आदेश के बाद नोटिस चिपकाया गया. यह कार्रवाई गया के सिविल कोर्ट के आदेश पर की गई है. पुलिस ने खैरा गांव के राकेश कुमार, निरंजन कुमार और अनुज यादव के घरों पर यह नोटिस चिपकाया है. तीनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे हैं,

जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय से उनके खिलाफ इश्तिहार जारी करने का अनुरोध किया था. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि यदि आरोपी निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायालय के सामने आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लगातार इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

You may have missed