अपराधियों से जनता बेचारी हो रही त्रस्त तो नेता जी पा रहे हैं सुरक्षा—वाह नीतीश जी वाह !

26_12_2024-nitish_kumar_samrat_23856101_14321333

संजीव कुमार ।

पटना । बिहार सरकार के गृह विभाग ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जेड प्लस की सुरक्षा दी है तो वहीं पूर्णियां से सासंद पप्पू यादव को वाई की सुरक्षा दी है। सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के नेता है और उपमुख्यमंत्री हैं । पार्टी के लिये भले ही वे बङे नेता हों लेकिन जनता की नजर में उनकी अहमीयत कुछ ज्यादा नहीं है फिर भी अपनी ब्रांडिंग करवानी है तो जेड प्लस सुरक्षा ले ली जबकी पहले से ही केंद्र ने उन्हें सुरक्षा के नाम पर भारी लाव लस्कर दे रखा है। रही बात अन्य नेताओं की तो उन्हेैं भी जान का खतरा है लिहाैजा बिहार सरकार ने चुनाव से ठीक पहले भारी सुरक्षा दे दी है।

अब बात यहां यह उठती है की अगर आप जननेता हैं और खुद को जनता से कनेक्ट रखते हैं तो फिर जान का खतरा आपको किससे है । चलिये अब आपको बताते हैं कि बिहार किस तरह से बढते अपराध से कराह रहा है । विपक्ष के आंकङों परह अगर ध्यान दें तो बिहार में हत्या बलात्कार जैसे घटनायें हाल के दिनों में बढि हैं। राजधानी पटना तो सबसे जेयादा असुरक्षित सा हो गया है फिर सरकार को जनता के सुरक्षा की परवाह कम और नेताओं की ज्यादा क्यों है ये सवाल तो जनता सरपकार से पूछेगी ही।

You may have missed