एनडीए नेताओं की बयान लोकतंत्र की मूल आत्मा खिलाफ है- अशोक प्रसाद भारती

WhatsApp Image 2025-08-18 at 5.28.46 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार )-गया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता अशोक प्रसाद भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन के नेता बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं डॉ. संतोष कुमार सुमन द्वारा दिए गए बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान लोकतंत्र की मूल आत्मा के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महागठबंधन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा हैं।भारती ने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक का मत बराबर होता है। चाहे वह राजा हो या फकीर, गरीब हो या अमीर—हर व्यक्ति को मतदान का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है।

लेकिन एनडीए के नेता जानबूझकर गरीब, अल्पसंख्यक और महादलित समाज को मतदान से वंचित करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मानसिकता पूरी तरह से गरीब विरोधी और लोकतंत्र विरोधी है, जिसे जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी।उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा से इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि एनडीए के नेता मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहे हैं और बेतुके बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। भारती ने आरोप लगाया कि एनडीए चुनाव आयोग का सहारा लेकर बूथ लूट और वोट दबाने की राजनीति करना चाहता है, जबकि सच्चाई यह है कि जनता अब बदलाव चाहती है और महागठबंधन को अपना पूरा समर्थन दे रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बिहार में महागठबंधन को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी और जनता लोकतंत्र के खिलाफ खड़ी ताकतों को करारा जवाब देगी।

You may have missed