परैया खुर्द में नली – गली के अधूरा काम को पूर्ण करें जुटे देखे मुखिया
PREM.
परैया : प्रखण्ड अंतर्गत आए परैया खुर्द पंचायत के परैया महादलित टोला में सोमवार को परैया खुर्द के मुखिया सुनील कुमार दाँगी घूम – घूमकर निरिक्षण के दरमियान उन्होने पाया की कुछ वैसी गलियां जो बिहार विधानसभा के दरमियान छूट गया थे उसे पुनः पेवर ब्लॉक व नली – गली बनाने में जुटे मुखिया सुनील कुमार दाँगी ने बताया की बिहार विधानसभा चुनाव के कारण कुछ कार्य अधूरे रह गए थे
उसे आगामी पंचायती चुनाव आने से पहले पूरा करूँगा यह मेरा वादा है उस समय हिंदुस्तान अख़बार के पत्रकार राजीव रंजन सिंह, विजय चौधरी, सुरेश चौधरी, सत्येंद्र चौधरी के अलावे अन्य ग्रामीण थे मौजूद .