नालंदा जिला के हरनौत थाना में पदस्थापित दरोगा रामपुकार यादव ने खुद को सर मारी गोली

WhatsApp Image 2025-07-23 at 8.51.35 PM

संवाददाता ।

परैया : प्रखण्ड के ईश्वरपुर निवासी दरोगा की मौत की खबर सुनकर पूर्व क्षेत्र में शोक का सनसनी फ़ैल गई हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( से.) के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया की रामपुकार यादव नालंदा जिला के हरनौत थाना में दरोगा के पद पर पदस्थापित थे जिनकी आयु लगभग 42 वर्ष था दरोगा के वृद्ध माता – पिता अपने गॉव ईश्वरपुर में रहते थे बाकि उनका पूरा परिवार गया जी के डेल्हा में रहते थे थाना के आपातकालीन सेवा डायल 112 पर तैनात दरोगा के द्वारा खुद को सर में गोली मारने की जानकारी मिली जिनका पार्थिक शरीर को अपने पैतृक गॉव में बुधवार को लाया गया और अन्तिम दाहसंस्कार किया गया घटना की सूचना के बाद करहट्टा पंचायत के मुखिया अरुणोदय मिश्रा, समाजसेवी राहुल रंजन उर्फ़ टूटू सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, राजेश पाण्डेय, परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार, मांझीयावा पंचायत समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी एवं परैया थाना अध्यक्ष सर्वनारायण ने शोक संवेदना व्यक्त की

You may have missed