परैया,ऊपरहुली नदी के गहरेखाई में जाने से लग- भग 55 वर्षीए युवक की गई जान

WhatsApp Image 2025-09-27 at 6.42.02 PM

PREM KUMAR.

परैया :- प्रखण्ड स्थित मांझीयावा पंचायत के ऊपरहुली गॉव के निवासी सुगनी माँझी, आयु लगभग 55 वर्षीए युवक की गई जान गॉव में शोक का महौल परैया अंचला अधिकारी केशव किशोर ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा लगभग 1 बजे (एक बजे ) सुचना मिली की ऊपरहुली निवासी दो भाइयो के साथ नदी में स्नान करने गया था अधिक बालू उठाब के कारण बहुत ज्यादा खाई था उसी में जाने से एक व्यक्ति डूब गया सुचना के उपरांत स्थानीय थाना परैया को घटना स्थल पर जाने को बोला गया एवं साथ ही साथ एसडीआरएफ के टीम को भी सुचना दे दी गई.

परैया थाना के थाना अध्यक्ष सर्वनारायण अपने- पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामला को जांच की जांच के दरमियान एसडीआरएफ के टीम खोज – बिन शुरू कर दी बहुत मुस्कत के बाद शव को खोजकर पोस्टमार्टम हेतु गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल भेज दिया गया इस दुःख समय में मांझीयावा पंचायत के समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी, मुखिया पति राजकुमार दाँगी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के प्रखण्ड अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य टुनु माँझी, पैक्स अध्यक्ष पप्पू दाँगी ने शोक व्यक्त किया /