नदी के गहरे पानी में डूबने से 55 वर्षीए युवक की हुई मौत,गॉव में शोक का महौल

WhatsApp Image 2025-08-18 at 5.04.06 PM

प्रेम कुमार (परैया)

परैया : थाना के मांझीयावा पंचायत स्थित ऊपरहुली गॉव के निवासी को मोरहर नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई मृतक का पहचान ऊपरहुली गॉव के निवासी स्व: शंकर माँझी के पुत्र 55 वर्षीए भकलू माँझी के रूप में ज्ञात हुआ है ऊपरहुली के समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिवजी ने बताया की निरंतर इस तरह घटना घट रही है लेकिन इस पर आज तक कोई ठोस कदम पदाधिकारिओं के द्वारा नहीं दिखा जा रहा है नदी में अधिक बालू खनन से गहरा खाई बन जा रहा है और उसमे अधिक पानी जमाब के कारण कभी बच्चे तो, कभी जवान एवं कभी बूढ़े व्यक्त को पानी में डूबने से मौत हो जा रहा है

और बताया जा रहा है की भकलू माँझी नदी में शौच करने के लिए गए थे लेकिन शौच के बाद पानी छूने के दरमियान पैर फिछल जाने से वह गहरे लग – भग 20 फिट पानी के अन्दर चला गया लोगो ने पानी बहुत खोजा लेकिन व्यक्ति का कोई अता – पता नहीं चला फिर पुनः सोमवार को सुबह उसी पानी में से शव ऊपर की ओर आ गया मौत की सुचना अंचला अधिकारी केशव किशोर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आई. एस. ट्विंकल एवं परैया थाना अध्यक्ष सर्वनारायण को ऊपरहुली निवासी शिवजी के द्वारा दिया गया घटना स्थल पर पहुंचकर परैया थाना के एस. आई प्रशांत कुमार ने शव को कब्जे लेकर पोस्मार्टम हेतु गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल भेज दिया /

You may have missed