नारी के अकेलापन,संघर्ष एवं समाजिक परिवेश की कहानी हैं, अकेली – अबरार आलम

WhatsApp Image 2025-09-29 at 5.21.23 PM

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (बिहार)- प्रख्यात लेखिकार व साहित्यकार मन्नु भंडारी द्वारा लिखित कहानी ‘अकेली’ महिला के अकेलापन, मानसिक संघर्ष, समाजिक अलगाव एवं मानवीय संवेदना की तस्वीर है।यह पूरी कहानी नायिका सोमा बुआ के इर्द – गिर्द घूमती है।अपने इकलौते पुत्र के निधन के उपरांत सोमा बुआ के पति तीर्थ स्थल पर रहते हैं, और वह वृद्धावस्था में भी अकेली रहने के लिए मजबूर हो गई । अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए वह समाज से मिलकर रहना चाहती है, एवं पड़ोसियों में अपने पुत्र की छवि देखती है, लेकिन समाज उसे हर बार अकेला छोड़ देता है। सोमा बुआ चुपचाप अकेली अपने संघर्षों के साथ जीवन यापन करती रहती है।नगर के हैप्पी किड्स स्कूल, के परिसर में कहानी विथ कॉफी के 12वीं कड़ी के रूप में आयोजित अकेली कहानी के पाठ एवं चर्चा के दौरान वक्ताओं ने उपरोक्त बातें कही। कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने पर वक्ताओं ने आयोजक संजय अथर्व को बधाई दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत संजय अथर्व द्वारा कहानी पाठ से हुई । रामेश्वर उच्च विद्यालय के प्राचार्य मो अबरार आलम ने कहा कि इस कहानी में नारी के अकेलेपन एवं सामाजिक परिवेश के क्षरण को दर्शाया गया है। नारायण मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में साहित्य का लगाव बढ़ेगा। आज भी समाज में इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है। हिमांशु शेखर ने कहा कि कहानी के माध्यम से महिलाओं की उपेक्षा एवं अकेलापन को दर्शाया गया हैं। कार्यक्रम में बीएचयू से हिंदी साहित्य में शोध कर रहे मनीष कुमार ने कहानी की चर्चा करते हुए समाज और साहित्य के कई पहलुओं को छुआ जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोताओं ने सराहा। वहीं गिरिडीह झारखंड में भूगोल विषय के शिक्षक मनीष कुमार ने भी कहानी पर चर्चा की और टिकारी में निरंतर हो रहे ऐसे कार्यक्रम की सराहना की। युवा शायर नदीम हसन ने ऐसा ही कार्यक्रम काव्य और कवियों को भी आधारित कर आयोजित किया जा चाहिए। बी पी एन ग्लोबल स्कूल के निदेशक नामित राजा सहित दर्जनों साहित्य प्रेमी शामिल हुए। वहीं कई श्रोताओं ने ऑनलाइन जुड़कर इस कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।कार्यक्रम के अंत में सभी शामिल लोगों को धन्यवाद शहर के चर्चित हिंदी शिक्षक प्रो. डॉ राजन ने किया और सभी से कार्यक्र में सक्रिय भागीदारी का आग्रह भी किया।