स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्मगिरी जी महाराज उर्फ सूरज ब्रह्मे जी के अवतरण दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय संत समागम का आयोजन किया गया
RAJIV.
भारत भुमि को विश्वगुरु के रूप में अंतर्राष्ट्रीय जगत में स्थापित करने के उद्देश्यों से जारी अभियान में नरेंद्र मोदी बिचार मंच सक्रिय हैं।उसी कड़ी में ही मंच की ईकाई अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच द्वारा संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्मगिरी जी महाराज उर्फ सूरज ब्रह्मे जी के अवतरण दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय संत समागम का आयोजन छत्तीसगढ़ ईकाई द्वारा किया गया है। जिसमें भारतीय संस्कृति की रक्षा का मूल केंद्र हिंदु धार्मिक स्थलों के संरक्षण संवर्द्धण हेतु मसौदा तैयार कर भारत सरकार को भेजा जाएगा।
इस अवसर पर बिहार से आए संगठन के राष्ट्रीय सचिव, भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं बिकास परिषद के संस्थापक सह श्री बिहार धर्मशाला बिहार शरीफ के सचिव मृत्युंजय नाथ गोपाल जी , राष्ट्रीय महासचिव श्यामानंद जी , राष्ट्रीय सचिव रूपा साह जी एवं बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत/अभिनंदन धोलीपाड़ा,कोनीरोग, बिलासपुर स्थित एच के होटल में आदि शक्ति सेना की राष्ट्रीय महासचिव पूज्य दीदी श्रीमति अनामिका दुबे द्वारा बंदे मातरम की उद्घोषणा के साथ पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। जिससे सारे अतिथि अभिभूत हो गए।साथ ही कार्यक्रम के क्षेत्रीय आयोजक मंडल द्वारा प्रदत सुविधाओं के साथ समागम स्थल मां महामाया की नगरी रतनपुर के लिए प्रस्थान कर गए।