वेलकम मोदीजी इन गयाजी” लिखकर बिहार के अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीएम का किया अनोखा स्वागत

WhatsApp Image 2025-08-21 at 6.26.50 PM

-बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीएम का तस्वीर बनाकर किया अनोखा स्वागत, लिखा “वेलकम मोदी जी इन गयाजी.
विश्वनाथ आनंद .
गयाजी( बिहार )-भारत के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार का अक्सर बिहार में आए हुए अतिथियों का स्वागत करने का अनोखा अंदाज ही अलग होता है। बिहार के इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने एक बार पुनः विकास के पथ पर बढ़ते बिहार का अभिनंदन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कलात्मक हृदय से स्वागत किया हैं। बोधगया के मगध विश्वविद्यालय के प्रांगण में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रस्तावित आगमन को लेकर उत्साहित हुए अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को दुनियां के सबसे छोटी तीन सेमी वाली पीपल की हरी पत्तियों में भगवान बुद्ध को प्रणाम करते पीएम मोदी की मनमोहक तस्वीर बनायीं और साथ ही लिखा हैं “वेलकम मोदी जी इन गयाजी” इस कलाकृति को सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपने पांच घंटों के कठिन परिश्रम के बाद तैयार की है।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति के माध्यम से गया के विष्णुपद मंदिर एवं बोधगया में बौद्ध मंदिर का सौन्दर्यकरण, राष्ट्रीय राज्यमार्ग सड़क, गंगा ब्रिज के साथ गया से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, और बौद्ध सर्किट से जोड़ने के लिए कोडरमा भाया गया होते हुए वैशाली तक जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का भी सजीवन चित्रण कर पर्यटको और आम लोगों को जागरूक का कोशिश किया हैं।वही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मिडिया को बताया कि जब-जब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बिहार की पुण्यभूमि पर कदम रखते हैं, तब-तब विकास की गंगा और भी प्रखर वेग से बह निकलती है, यह केवल योजनाओं के उद्घाटन का पर्व नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के हृदयस्थल बिहार के पुनर्जागरण का महोत्सव है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने यह कहा कि ज्ञान, मोक्ष, शांति और संघर्ष की पवित्रभूमि बिहार के गयाजी में प्रधानमंत्री जी का हम हृदय से कलात्मक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं।

You may have missed