बच्चे के ग्रह बताकर महिला के उड़ाए जेवरात

शेरघाटी।शहर के मुख्य मार्ग स्टेट बैंक के निकट उच्चको ने महिला से छीना सोना चांदी का जेवरात एवं मोबाइल बता दे की शेरघाटी मुख्यमार्ग भारतीय स्टेट बैंक के निकट बाजार से लौट रही महिला को बनाया निशाना बताते चले कि एक व्यक्ति साधु के बेस में आता है और महिला को उसके बेटे के ग्रह के बारे में बताते हुए सोने चांदी के जेवरात खोलकर प्लास्टिक में रखने को कहता है, और झपट्टा मारकर भाग जाता है, उक्त घटना के बाद पीड़ित महिला बाइक पर सवार होकर भागने के दौरान बाइक सवार को पीछा करते हुए उसे कृष्णापुरी मोहल्ला में जाकर पड़ा जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा।
एवं दूसरा को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ,पुलिस ने त्वरिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दिया है,जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला के पहचान नवादा जिले की रहने वाली सुमन कुमारी के रूप में हुआ है, जो फिलहाल शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में जीएनएम के पद पर कार्यरत है,फिलहाल पुलिस आरोपी के हिरासत में लेकर दूसरे आरोपी के गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।वहीं खबर लिखे जाने तक महिला द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दी गई है,