आगामी 21 सितंबर 2025 को मां निर्दोष सेवा केंद्र मनाएगी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती समारोह

WhatsApp Image 2025-09-16 at 8.40.13 PM

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (बिहार )- आगामी 21 सितंबर 2025 को राष्ट्रकवि दिनकर जयंती मनाई जाएगी। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिमांशु शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे. बताते चलें कि विगत कई वर्षों से माँ निर्दोष सेवा केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन अपने उच्च स्तरीय स्वरूप में 21 सितंबर को टिकारी राज इंटर कॉलेज टिकारी के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई निजी एवं सरकारी विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं। बच्चों के द्वारा राष्ट्रकवि दिनकर द्वारा रचित कविताओं का पाठ, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में माननीय सांसद अभय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री प्रो. रामजतन सिन्हा, सेवानिवृत्त विशेष सचिव राय मदन किशोर एवं दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुरेश चंद्र ने शामिल होने की सहमति प्रदान किया है।

कार्यक्रम के आयोजक हिमांशु शेखर ने बताया कि इस समारोह में ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वीपीएन ग्लोबल स्कूल, टिकारी राज इंटर कॉलेज टिकारी, आदर्श मध्य विद्यालय,बालिका उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर स्कूली बच्चों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है। यह कार्यक्रम सरकारी एवं निजी विद्यालय के बच्चों को एक मंच पर आने का अवसर प्रदान करता है। यह आयोजन राष्ट्रकवि के साहित्यिक योगदान को स्मरण एवं नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, भाषा, संस्कृति और समाज सेवा के प्रति प्रेरणा का संचार करता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हिमांशु शेखर, संजय अथर्व और सौरव शर्मा विद्यालयों से संपर्क कर रहे है।

You may have missed