राष्ट्रीय लोक अदालत में 527 मामले का हुआ निष्पादन, 1 करोड़ 42 लाख वसूला गया

WhatsApp Image 2025-12-13 at 7.07.17 PM

चंद्रमोहन चौधरी .

बिक्रमगंज। व्यवहार न्यायालय परिसर बिक्रमगंज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में वादों को सुलझाया गया। सुलहनीय वादों को आपसी सहमति के आधार पर तत्क्षण मुकदमे का निपटारा किया गया। जिसमें व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के चिन्हित 6 क्रिमिनल कोर्ट से 109 वाद, बैंकों से संबंधित करीब 365, तथा 19 निलामवाद का निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन एडीजे, न्यायिक दंडाधिकारी, मुंसफ, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज, महासचिव रविरंजन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

लोक अदालत में पक्षकारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी बेंचों पर लोगों की भीड़ देखी गई। भीड़ के कारण पूरे दिन अस्त व्यस्तता की स्थिति बनी रही। लोक अदालत प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक के 365 मामले में 1, 33, 69, 339 रुपया तथा 19 बिजली के मामले में 8, 94, 639 रुपया यानि कुल 1, 42, 63, 978 रुपया वसूल किया गया।