बिहार विधानसभा चुनाव पूूर्व करारी हार के डर से बौखला गया है विपक्ष- डाॅ भट्ट

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते तेेजस्वी पर निशाना साधा और कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव पूूर्व करारी हार के डर से बौखला गया है विपक्ष डाॅ भट्ट ने कहा कि तेजस्वी जी झूठ आखिरकार झूठ हीं होता है आपके द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप को चुनाव आयोग ने झूठा ठहराते हुए आपको प्रमाण दे दिया। अब आप क्या कहेंगे? कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथ अगर कोई प्रमाण है तो उन्हें जनता के सामने प्रमाणित करने से कौन रोका है? उन्हें प्रमाण देना चाहिए लेकिन प्रमाण देने की बजाय वह अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं जो बेहद गैर जिम्मेदाराना और असंवैधानिक है। तेजस्वी जी बिहार की जनता ने तो आपको चुनाव पूर्व ही नकार दिया है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले चुनाव में नेता प्रतिपक्ष के लिए भी आपको तरसना होगा ।
अब वह दिन भूल जाए जब बिहार में वोट की लूट का खुला तांडव आपके राजकाज में समर्थको द्वारा किया जाता था और बिहार की जनता मूक देखती रहती थी । अब जनता जागरुक हो गई है और आपके उन तमाम पैतरों को समझ चुकी है। चुनाव आयोग एक स्वायत संस्था है जिस पर आरोप लगाना पूरी तरह असंवैधानिक है। डाॅ भट्ट ने कहा कि जब चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कराने पर आप सभी तमाम विपक्षियों की सरकार बनती है तब चुनाव आयोग की आपकी नजर में सही हो जाता है और जब हार होती है तो चुनाव आयोग को लेकर चुनाव पूर्व ही अनर्गल प्रलाप करते हैं जो आप तमाम विपक्षियों के दोहरे चरित्र को दर्शाता है ।