परैया के डाकबंगला में लोजपा (R) के करकर्ताओ ने “नव संकल्प महासभा” का हुआ आयोजन

संवाददाता ।
परैया : प्रखण्ड अजमतगंज पंचायत स्थित डाकबंगला परिसर में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने “नव संकल्प महासभा” का आयोजन किया है। यह अभियान बिहार में आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने और चिराग पासवान के “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” विजन को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
इस महासभा का आयोजन विभिन्न जिलों में किया जा रहा है:
* आरा और छपरा में आयोजन: इससे पहले आरा और छपरा में “नव संकल्प महासभा” आयोजित की जा चुकी है, जहां चिराग पासवान ने नए बिहार के लिए अपनी शुरुआत की बात कही थी।
* मुंगेर में भी आयोजन: मुंगेर के पोलो ग्राउंड में भी “नव संकल्प महासभा” आयोजित की गई, जहां विकसित बिहार का संकल्प दिलाया गया।
* गया में आगामी आयोजन: 26 जुलाई को गया जी के गांधी मैदान में एक विशाल “नव संकल्प महासभा” का आयोजन किया जाएगा, जिसे चिराग पासवान संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अरवल जैसे जिलों में भी तैयारी बैठकें हुई हैं।
इन महासभाओं के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और बिहार की राजनीति की दशा और दिशा बदलने का प्रयास किया जा रहा है। चिराग पासवान ने इन सभाओं में यह भी कहा है कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।