LJP के कार्यकर्ताओ ने किया बैठक - Newslollipop

LJP के कार्यकर्ताओ ने किया बैठक

7b1943e4-1c32-412f-82a5-52ff0a349585

प्रेम कुमार (परैया ) .

परैया प्रखण्ड के अंतर्गत आए अजमतगंज पंचायत स्थित मुखिया सुनील कुमार के आवास पर दिन सोमवार को बैठक किया गया जिसमे प्रखण्ड सेकटरएवं पंचायत सेक्टर के कार्यकर्ताओ सें संवाद किया गया जिसमे मुख्य रूप सें लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया इस बैठक मे कमलेश शर्मा प्रदेश महासचिव,प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जुन पासवान,sc / st के जिला महासचिव भूषण कुमार भारती ,प्रखण्ड अध्यक्ष रजनीकांत पासवान,महेंद्र प्रसाद,रणविजय कुमार जिला महासचिव मौजूद रहे।