वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय संस्थापक सह सचिव की मनी 22वीं पुण्यतिथि
बच्चों को साक्षर बनाना ही एकमात्र राज बहादुर सिंह का था सपना : डॉ. मनीष
चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज।वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के संस्थापक सह सचिव राज बहादुर सिंह की 22वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त कर्मियों ने भी उन्हें याद कर पुष्पांजलि अर्पित उनके शिक्षा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. वीर बहादुर सिंह ने की। उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन ने सभा संबोधन में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब इस दिन वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर शिक्षण संस्थान के संस्थापक सह सचिव के योगदान को पूरे रोहतास जिले में याद किया जाता है। जिनके पुण्यतिथि पर हर हाल शिक्षाविद, छात्र-छात्राओं सहित आमजन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद करते है। जबकि संस्थापक राज बहादुर सिंह के पुत्र व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पूर्व चेयरमैन नगर परिषद, बिक्रमगंज जवाहर उर्फ सिद्धनाथ सिंह ने उनके सपनों को साकार करते हुए कहा कि यह दिन उनके पिता के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।
जिन्होंने संस्थापक सह सचिव के रूप में एक ही सपना सजो रखा था कि बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में एक भव्य महाविद्यालय का नींव रखकर सभी वर्ग के बच्चों को साक्षर बनाते हुए उनका भविष्य संवारे। जिनके सपनों को आज महाविद्यालय साकार करते हुए रोहतास जिले सहित पूरे बिहार में आइकॉन बनता जा रहा है। उक्त मौके पर सैकड़ों असहाय गरीबों के बीच महाविद्यालय परिसर में कंबल वितरण किया गया। साथ ही प्रसाद भंडारा का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, सचिव लाल बिहारी सिंह,उमाशंकर सिंह,बलवंत सिंह,अनिल सिंह, दिनेश सिंह,अरविंद सिंह,प्रियतम सिंह,रमेश सिंह, वर्षा सिंह, वरुण सिंह,अनीता कुमारी,अखिलेश सिंह, अभय सिंह,परवेज खां,रोहित तिवारी, मंटू चौधरी, हरेंद्र हरियाली,राहुल सिंह,नरेंद्र सिंह,शशि प्रसाद, रंजीत कुमार,चंद्रेश्वर पांडे, आलोक पासवान सहित समस्त शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।