टिकारी में कृष्ण चेतना मंच ने मनाई श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह- हिमांशु शेखर

WhatsApp Image 2025-10-21 at 4.23.21 PM

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी( बिहार)-टिकारी में श्री कृष्ण चेतना मंच द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने श्री बाबू के तैलीयचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा बिहार के विकास में उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्त्ता हिमांशु शेखर ने कहा कि श्री बाबू का शासनकाल बिहार का स्वर्णिम दौर रहा है। आज के नेताओं को उनके आदर्शों और कार्यशैली से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता टिकारी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नाथुन पासवान , जबकि संचालन कैलाश केसरी एवं धन्यवाद ज्ञापन चंद्रदेव पासवान ने की।