कांटी क्षेत्र के दामोदरपुर गंगाराम पोखर से रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई

WhatsApp Image 2025-08-31 at 4.56.57 PM

मुजफ्फरपुर .कांटी क्षेत्र के दामोदरपुर गंगाराम पोखर से रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा दामोदरपुर के विभिन्न मार्गो से गुजर कर पुनः गंगाराम पोखर पहुंच कर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ समाप्त हो गया। शोभायात्रा में कई प्रकार की झांकी , प्रभु श्री राम समेत कई देवी देवताओं का तस्वीर लगा रथ भी शामिल था ।इस शोभा यात्रा में राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। इस मौके पर आयोजकों के द्वारा उन्हें अंग वस्त्र एवं गदा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री कुमार ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्र में आपसी भाईचारा सद्भाव बना रहे इसके लिए सदैव तत्पर रहने का अपील किया । वहीं उन्होंने कांटी क्षेत्र मे अमन चैन शांति सद्भाव बना रहे एवं इस क्षेत्र का प्रगति तीव्र गति से हो इसके लिए श्री प्रभु राम से प्रार्थना किया ।

इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर नगर निगम के महापौर श्रीमती निर्मला साहू एवं अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
बीते 40 वर्षों से स्थानीय सनातन धर्म के अनुयायियों के द्वारा निकाली जा रही इस शोभा यात्रा में इस वर्ष हजारों की संख्या में लोगों की भागीदारी इस शोभायात्रा की महत्ता को बढ़ा दिया । शोभायात्रा में विधि व्यवस्था बना रहे इसके लिए कांति थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बाल सक्रिय था । शोभा यात्रा का शांतिपूर्ण सफलता पर पूर्व मंत्री श्री कुमार ने आयोजक, पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी ओर से धन्यवाद दिया।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से स्थानीय स्वयंसेवक श्री प्रेम सराफ , गणेश गुप्ता, किशोर भगत ,विजय चौधरी, अरविंद पासवान, बैद्यनाथ प्रसाद कुशवाहा, नवल गुप्ता ,सुरेश चौधरी, विजय शाह, अनिरुद्ध चौधरी, राज मालाकार बंगाली, नवल प्रसाद आदि ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाया