जल प्रलय से उत्तरकाशी में 50 से ज्यादा मृतकों को विष्णुपद प्रांगण में कैंडल जला कर कॉंग्रेसजनों ने दिया श्रद्धांजलि

विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार)-बीती रात उत्तरकाशी में दो घंटे के अंदर तीन स्थानो पर बादल फटने से भारी जान- माल के नुकसान होने 50 से ज्यादा संख्या लोगों की मौत तथा कई के घायल एवं लापता होने से सम्पूर्ण देशवासि मर्माहत एवं शोकाकुल है।गया के स्थानीय विष्णुपद मंदिर प्रांगण में कॉंग्रेस, युवा कॉंग्रेस के नेता, कार्यकर्ता अपने, अपने हाथों में कैंडल ले कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि देने वालों में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा,
विपिन बिहारी सिन्हा गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार नारायण मर्मज्ञ दीपू लाल भैया, संतोसी पंडा जिला उपाध्यक्ष दामोदर गोस्वामी, शंभू शरण सिंह, मदन सिंह गया जिला कॉंग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,राम प्रमोद सिंह,प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा,कुंदन कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मुन्ना मांझी, श्रीकांत शर्मा, टिंकू गिरी, राम प्रवेश सिंह, नंद लाल यादव आदि ने कहा की इस भयानक त्रादसी से सम्पूर्ण देशवासि मर्माहत एवं शोकाकुल है, जिनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया । नेताओ ने कहा की केंद्र एवं राज्य सरकार दिन- रात सम्पूर्ण मशीनरी को लगाकर राहत कार्य चलाए तथा, मृतक के परिजनों को मुआवजा, घायलों का समुचित इलाज, तथा लापता लोगों को ढूंढ़ने का काम करने एवं सभी को पूर्णवास कराने की मांग किया।